मेरा गाँव पूरा गांव अपना था , आम ,महुआ , पीपल , नीम का छांव अपना था , बस तुम अजनबी थे | पूरे गांव के लोग अपने थे , कुआं , गड़ही ,पोखर , दूर तक फैला ताल अपना था , बस तुम अजनबी थे | पूरे खेत - खलिहान अपने थे , ओल्हापाती , चिक्का गोली ,गिल्ली डण्डा , खेल सामान अपने थे , बस तुम अजनबी थे | अब तुम अपने हो , सब अजनबी हैं | तुम (नौकरी ) अजनबी हो जाओ ||
मिशन शक्ति के फेज 3 में नारी सशक्तिकरण के उन्नयन में सरकार की मन्शा अनुरूप विभिन्न सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों ने अपने - अपने स्तर से मिशन शक्ति फेज 3 के विभिन्न प्रतीकात्मक व वास्तविक आयोजन सम्पन्न किए गए | मिशन शक्ति फेज- 1 व मिशन शक्ति फेज 2 की भरपूर सफलता के बाद, सरकार की प्राथमिकता में रह रहे नारी सशक्तिकरण के क्रम में मिशन शक्ति फेज 3 के आयोजन स्वरूप कम्पोजिट विद्यालय खेमईबरी , जमालपुर मीरजापुर में कक्षा 8 की छात्रा रेनू पटेल जिसके पिता किसान हैं | को एक दिन का सांकेतिक प्रधानाध्यापक बनाया | रेनू पटेल ने छात्र / छात्राओं की समस्याएं सुनीं तथा अपने समाधान कौशल से शिक्षकों व अपने सहपाठियों को संतुष्ट किया |इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व प्रधानाध्यापक स्वामी नित्यानंद उपस्थित रहे | मिशन शक्ति फेज 3 की सफलता नारी सशक्तिकरण के उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा || नारी सुरक्षा और सम्मान, मिशन शक्ति