स्कूल" स्कूलों का मर्जर : वंचितों से छीनी जा रही है शिक्षा की आखिरी उम्मीद — एक सामाजिक, शैक्षिक और नैतिक समीक्षा "शिक्षा एक शस्त्र है जिससे आप दुनिया को बदल सकते हैं" — नेल्सन मंडेला। लेकिन क्या हो जब वह शस्त्र वंचितों के हाथ से छीन लिया जाए? उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर (विलय) की नीति न केवल शिक्षा का ढांचा बदल रही है, बल्कि उन बच्चों की उम्मीदों को भी कुचल रही है जिनके पास स्कूल ही एकमात्र रोशनी की किरण था। 1. मर्जर की वजहें – प्रशासनिक या जनविरोधी? amazon क्लिक करे और खरीदें सरकार यह कहती है कि बच्चों की कम संख्या वाले विद्यालयों का विलय करना व्यावसायिक और प्रशासनिक दृष्टि से उचित है। पर यह सवाल अनुत्तरित है कि – क्या विद्यालय में छात्र कम इसलिए हैं क्योंकि बच्चों की संख्या कम है, या इसलिए क्योंकि व्यवस्थाएं और भरोसा दोनों टूट चुके हैं? शिक्षक अनुपात, अधूरी भर्तियाँ, स्कूलों की बदहाली और गैर-शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों की नियुक्ति — क्या यह स्वयं सरकार की नीति की विफलता नहीं है? 2. गांवों के बच्चों के लिए स्कूल ...
कानपुर मुटभेड़
कानपुर - सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र एसओ शिवराजपुर समेत एक सब इंस्पेक्टर 5 सिपाही हुए मुठभेड़ में शहीद।
पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़ में 6 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी हुए सहीद। एसओ बिठूर समेत 6 लोग गोली लगने हुए घायल।
घायल एसओ और सभी पुलिस कर्मियों को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल लाया गया।
कानपुर नगर पुलिस गई थी पुलिस कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के विकरू गांव में दबिश देने । पुलिस टीम पर हुई जमकर फायरिंग।
मुठभेड़ के दौरान बिठूर थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह समेत कई पुलिसकर्मी को लगी गोली। पुलिस के कई असलहे भी लूट ले गए विकास और उसके साथी।
रीजेंसी हॉस्पिटल में चल रहा है सभी घायलों का इलाज।
छतों से हमलावरों ने पुलिस पर बरसाई गोलियां।।
विकास दुबे थाने में घुसकर राज्यमंत्री और पुलिस कर्मी सहित कई लोगों की कर चुका है हत्या।
एडीजी कानपुर जोन आईजी रेंज एसएसपी कानपुर समेत कई जनपदों का पुलिस फ़ोर्स मौके पर मौजूद।
Comments
Post a Comment