स्कूल" स्कूलों का मर्जर : वंचितों से छीनी जा रही है शिक्षा की आखिरी उम्मीद — एक सामाजिक, शैक्षिक और नैतिक समीक्षा "शिक्षा एक शस्त्र है जिससे आप दुनिया को बदल सकते हैं" — नेल्सन मंडेला। लेकिन क्या हो जब वह शस्त्र वंचितों के हाथ से छीन लिया जाए? उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर (विलय) की नीति न केवल शिक्षा का ढांचा बदल रही है, बल्कि उन बच्चों की उम्मीदों को भी कुचल रही है जिनके पास स्कूल ही एकमात्र रोशनी की किरण था। 1. मर्जर की वजहें – प्रशासनिक या जनविरोधी? amazon क्लिक करे और खरीदें सरकार यह कहती है कि बच्चों की कम संख्या वाले विद्यालयों का विलय करना व्यावसायिक और प्रशासनिक दृष्टि से उचित है। पर यह सवाल अनुत्तरित है कि – क्या विद्यालय में छात्र कम इसलिए हैं क्योंकि बच्चों की संख्या कम है, या इसलिए क्योंकि व्यवस्थाएं और भरोसा दोनों टूट चुके हैं? शिक्षक अनुपात, अधूरी भर्तियाँ, स्कूलों की बदहाली और गैर-शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों की नियुक्ति — क्या यह स्वयं सरकार की नीति की विफलता नहीं है? 2. गांवों के बच्चों के लिए स्कूल ...
राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव राजनीति में हाथ आजमाने के बाद अब फिल्मों में काम करेंगे
राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव राजनीति में हाथ आजमाने के बाद अब फिल्मों में काम करेंगे
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव राजनीति में हाथ आजमाने के बाद अब फिल्मों में काम करेंगे। तेजप्रताप यादव ने ट्विटर हैंडल से फिल्म का पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी गई है। इसपर यूजर्स ने तरी-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। फिल्म में पहले भी कर चुके काम बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व राजद नेता तेजप्रताप यादव का कला से गहरा नाता रहा है। मंत्री रहते हुए उन्होंने एक भोजपुरी फिल्म में मुख्यमंत्री की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में फिर आएंगे नजर तेजप्रताप एक बार फिर फिज्मों में नजर आने वाले हैं। ट्विटर के माध्यम से उन्होंने इसकी जानकारी दी है। उनके वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से पोस्ट फिल्म के पोस्टर में तेजप्रताप नजर आ रहे हैं। पोस्टर में फिल्म का नाम 'रूद्रा द अवतार' है। धर्म में भी गहरी रूचि विदित हो कि तेजप्रताप यादव की धर्म में भी गहरी रूचि है। वे कई बार मंदिरों में पूजा करते देखे गए हैं। कृष्ण भक्ति में वे बांसुरी बजाते भी नजर आए हैं। जता चुके वृंदावन जाने की इच्छा तेजप्रताप ने हाल ही में राजनीति छोड़कर वृंदावन जाने की इच्छा जताई थी। उसके बाद से बिहार की सियासत गरमा गई थी। फिलहाल वे मुंबई में हैं, जहां उनके पिता लालू प्रसाद यादव का इलाज चल रहा है।
Comments
Post a Comment