बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर और वर्तमान भारतीय समाज बाबा साहब समाज में सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों के सबसे बड़े पुरोधा माने जाते हैं। उनका जीवन संघर्ष व दलितों के अधिकारों के लिए समर्पण और भारतीय संविधान में उनके योगदान ने उन्हें सामाजिक क्रांति का सिम्बल बना दिया है। वर्तमान भारतीय राजनीति में उनका नाम अक्सर उद्धृत किया जाता है, परन्तु क्या आज की राजनीति उनके विचारों के अनुरूप चल रही है? क्या जातिवाद अब भी भारतीय समाज की जड़ में है? आइए इस पर एक स्वस्थ विमर्श करें. .. 1. बाबा साहब अम्बेडकर के विचार और उनका महत्त्व जाति व्यवस्था पर उनका दृष्टिकोण 'एनिहिलेशन ऑफ कास्ट' का विश्लेषण भारतीय संविधान में सामाजिक समानता का समावेश आरक्षण नीति की अवधारणा 2. वर्तमान भारतीय राजनीति में अम्बेडकर के विचारों की प्रासंगिकता राजनीतिक दलों द्वारा अम्बेडकर का प्रतीकात्मक प्रयोग सामाजिक न्याय बनाम चुनावी राजनीति आरक्षण की राजनीति और उसका दुरुपयोग दलित नेतृत्व का उदय और उसकी सीमाएँ 3. जातिवाद: आज भी जीवित और प्रबल आधुनिक भारत में जातिवाद के नए रूप शिक्षा, नौकरियों और न्याय व्यवस्था ...
किसान का धान आपदा नहीं विपदा में
किसान धान की फसल लगाया पूरी लागत के साथ, खाद, मजदूरी, दवा, निराई -गुड़ाई, सब बेहतर ढंग से की गई, ऊपर से इन्द्रदेव मेहरबान थे समय - समय पर जल आपूर्ति सही रखे जिससे सिंचाई की जरूरत कम पड़ी | धान की फसल बहुत बढ़िया उतर आयी |धान की बढ़वार बढिया हुयी,बालियां सुनहरी हो चली परन्तु प्रकृति जनित आपदा नहीं अपितु मानव जनित विपदा ने धान की फसल को रसातल को भेज दिया | गाँव को विकास के पर लगाने, मनरेगा की राशि खपाने की औपचारिकता ने अनियोजित चक रोड खूब बनाए, जिससे पूरा जोत व बसावट छोटे -छोटे अनचाहे सेक्टरों में बंट गया| नतीजा यह निकाला की बारिश का पानी जहाँ का तहाँ जमा रहा |क्योंकि उन लालची और गैर किसान ठीकेदार नीचों द्वारा चक रोड में जलनिकासी हेतु कोई व्यवस्था नहीं बनायी, पुलिया अथवा नाली नहीं बनवायी | बची कोर कसर नाले (बहा) के जाम रहने ने पूरा कर दिया जिसको विकास खण्ड तथा जिला पंचायत ने मई-जून के माह में साफ -सफाई के नाम पर धन आहरित कर बांट लिया था | अब पूरी फसल जलमग्न है, धान गिरा हुआ है अब सरकार को भी राहत है, पराली जलाने से भी निजात और धान के क्रय का भी दबाव नहीं |
अब उम्मीद है कि किसानों की आय दोगुनी होने में अब देर नहीं..... लगेगी..
कृपया अपनी राय कमेंट बॉक्स में प्रेषित करें तथा अधिकाधिक शेयर करें जिससे यह प्रकरण सरकार तक पहुँच सके......
इस को शेयर करें ताकि सरकार तक पहुँच सके
ReplyDeleteहां
ReplyDeleteहां
ReplyDelete