नवका साल के नामे चिट्ठी प्रिय नवका साल सादर प्रणाम का हो साल तू केतना जल्दी बीत गईला कुछ समझ में ना आइल लोग कहत रहलन की साल दर साल उमर बढ़त गईल लेकिन , हम त कहत बानी की उमर बढ़ल त ना घट गईल , बाकि प्रकृति क नियम ह की क्षतिपूर्ति जरुर करे ले उमर त घटल बाकि अनुभव बढ़ गईल | लोगन के चेहरा पढ़े क हुनर भी मिलल , कुछ लोग कहलन की तू बदल गईला हमके त न बुझाइल की हम बदल गइनी लेकीन ह , इ जरुर कहब की समय की बदलत नब्ज़ के हम ना नकार पवनी आ , दायित्व निभावे में हम एइसन अंझुरा गइनी की बदलाव समझे ही ना पवनी आ धीरे -धीरे बाल आ खाल के रंग भी बदले लागल | लेकिन ,समय अइसन मुट्ठी से सरकल की कुछ समझे ना आइल | लोग सबेरे से कहे शुरु कइलन की हैप्पी न्यू ईयर , अब हम उनके का बताईं की हैप्पी त लोग तब होखेला जब अपना साथ कुछ बढ़िया होखे ला , हम का बताई खाली भर , बरिस के पीछे क अंक बदले पर एतना हल्ला मचत बा - की का बताईं , इ खाली बाजार आ टीबी अउर व्हाट्स अप्प विश्व विद्यालय क फइलावल रायता ह , सरकार के भी फायदा बा -लोग कई अरब के त मदिरा पी जात बा...
#मेरे प्रयोग "डमरू" से सामना--
मैंने उस बालक को पास बुलाकर उससे कुछ जानना चाहा तो अजीब सी हंसी के साथ ही_ही करके भाग गया ,बच्चों ने उसका परिचय कराया कि ये" डमरू" है सर!
मैंने सोचा बालक है, और बच्चों का स्वभाव उर्जावान तो होना ही चाहिए, परन्तु उसका व्यवहार सब बच्चों से अलग था वह कांपी- किताब नहीं रखता, पर एक बहुत ही दुर्दशा को प्राप्त बैग रखता था, उसके झोला में गलती से अगर कापी - किताब कुछ मिल जाती तो वह दूसरे की होती, कक्षा कक्ष में अगर कोई रोने चिल्लाने की आवाज आती तो 75% मामलों पता चलता कि डमरू मार दिया, धक्का दे दिया,छिन लिया, फिर किसी के पहुंचने और निस्तारण करने पर मामला शान्त होता,कुछ दिन देखने के उपरांत मैंने उसमें रुचि लेना शुरू कर दिया मैं धीरे- धीरे उसके करीब जाना चाहता था, फिर मैंने उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम "रितेश " बताया मैं देखा की सभी लोग उसे डमरू ही बुलाते हैं, परन्तु अब मैं उसे रितेश बुलाने लगा, मैंने जब उसका गम्भीरता से अध्ययन किया तो पता चला कि " रितेश" को गिनती, 5 तक पहाड़ा, क से ज्ञ तक अक्षर ज्ञान, ए से जेड तक अल्फाबेट और कुछ प्रचलित कविताएँ उसे कण्ठस्थ थीं परन्तु वह लिखना कुछ नहीं जानता था ! कापी -कलम रखता ही नहीं था!अरे मैं तो सारी बात बता गया परन्तु यह बताना भूल ही गया था कि "रितेश" कक्षा दो का विद्यार्थी था!
अब मैंने रितेश के बारे में प्रधानाध्यापिका महोदया से जानना चाहा तो मैडम ने कहा "डमरू " ? मैंने कहा हां डमरू, तो उन्होंने कहा कि अरे वह बहुत शरारती है मैं उसको बहुत बार कांपी - कलम खरीद कर देती हूँ सब फेंक देता है, कलम चबा जाता है, तब तक बगल में बैठी सहायक अध्यापिका बोल उठीं की अरे वह तो हमलोग कक्षा कक्ष अथवा कार्यालय में रहते हैं तब भी दरवाजा बाहर से बन्द करके भाग जाता है, अब मैं अपनी स्मृति को परखा औरअपने प्रशिक्षण की कसौटी पर डमरू को रखा तो यह समझते देर न लगी की डमरू एक समस्यात्मक बालक की कसौटी पर खरा उतर रहा था जैसा कि गुरु जी ने सीखाया था, अब मैंने मन ही मन डमरू को समस्यात्मक बालक मानकर अपना प्रयोग प्रारंभ किया! पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें-
To be continue........................
प्रेरक
ReplyDelete