शिक्षक और परिवर्तन की मिशाल शिक्षक को परिवर्तन के लिए जाना जाता है। समाज में महत्वपूर्ण परिवर्तन तथा सुधारों के प्रतीक हैं, शिक्षक | अब उन शिक्षकों को एक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करनी है , जिनकी सेवा 6 अथवा 8 वर्ष है , हां उन्हें पास करना भी चाहिए क्योंकि वे राष्ट्र निर्माण की नर्सरी तैयार कर रहे हैं। परन्तु क्या ऐसी परीक्षा जिसमें पिता और पुत्र एक साथ बैठ कर परीक्षा दें | उसके लिए अतिरिक्त समय , तैयारी और पुनः समायोजित तैयारी की जरुरत होगी | सरकारी शिक्षकों का दायित्व एक सरकारी शिक्षक को , बाल गणना , जनगणना , मकान गणना , बाढ़ नियंत्रण, बी एलओ, सफाई , एमडीएमए ,चुनाव और भी बहुत कुछ तब जा कर मूल दायित्व बच्चों को गढ़ कर नागरिक बनाना | मुर्गे की कहानी और शिक्षक जो समस्याएं आती हैं उनकी पटकथा और पृष्ठभूमि होती है। अनायास एक दिन में समस्याएं नहीं आ जाती. .. एक लोक कथा याद आ गई. . एक शानदार मुर्गा था कलंगीदार मस्तक , चमकीले पंख , चमकदार आंखे , मांसल पैर और वजनदार शरीर अर्...
समाजवादी विचारक जिन्होंने कहा, " क्रांति टुकड़े में नहीं लाई जा सकती " उनके कहने का आशय था कि गलत के विरोध में सबको एक साथ खड़ा होना होगा, अलग -अलग विरोध करने से क्रांति नहीं लायी जा सकती,
वे स्वयं बहुत मितव्ययी थे तथा दूसरों को भी संयमित खर्च की सलाह देते थे!
एक बार की घट्ना है जब डा० राममनोहर लोहिया को सोशलिस्टों ने बलिया में एक सभा को संबोधित करने हेतु बुलाया था!
वह ऐसा दौर था जब डा०लोहिया का पूरे वर्ष का कार्यक्रम नियोजित रहता था आज यहाँ तो कल कहाँ , आवागमन का खर्च तथा भोजन व ठहराव का खर्च वहन संगठन अथवा आयोजक को करना होता था!
डा०लोहिया बलिया समय से पहुँच गए तथा सभा को संबोधित करने के उपरांत उन्होंने अपने अगले कार्यक्रम के लिए पटना प्रस्थान की इच्छा जाहिर की, इस बाबत उन्हें ट्रेन पकड़ने बक्सर जाना था!
डा० लोहिया जी को बक्सर पहुंचाने,अब छोटे लोहिया के नाम से ख्याति प्राप्त जनेश्वर मिश्रा जी, रामचन्द्र यादव जी, प्रो० रामनाथ सिंह जी, उस समय युवा तुर्क चन्द्रशेखर जी के चेले अम्बिका चौधरी जो बाद में समाजवादी सरकार में महत्वपूर्ण महकमों के कैबिनेट मंत्री रहे की जीप से जिसको खुद चौधरी जी चला रहे थे उसमें लोहिया जी को बैठाकर सभी लोग भरौली पहुंचे!
सभी लोग नाव में सवार हो गए और उस पार पहुँच कर, डा० लोहिया को ट्रेन में बैठा दिए उसी समय पं० जनेश्वर मिश्रा जी के इशारे पर प्रो० रामनाथ सिंह जी ने पांच रूपए डा० लोहिया को देते हुए आशीर्वाद मांगा!
तब लोहिया जी ने चौंकते हुए पूछा प्रोफेसर तुम्हारा विवाह हुआ है?
प्रोफेसर साहब ने कहा जी, तब लोहिया जी ने कहा कि इतना पैसा मैं क्या करुंगा , आप अपने बीबी बच्चों पर ये पैसे खर्च करो, मुझे केवल दो रुपए दे दो ,बाकी आप वापस रखो मेरा खर्च ही कितना है ? आप लोगों ने टिकट करा दिया जिससे मैं पटना पहुँच जाऊंगा बीच में एक रुपए में कुछ नाश्ता कर लूंगा और ट्रेन से उतरने पर मेजबान वहाँ मिल जाएंगे और ठहरने तथा वहां से आगे जाने का प्रबंधन वे करेंगे ,हां एक रुपए मैं सुरक्षित रखूंगा हो सकता है पार्टी वहां खर्च न दे पाए तो आगे जाने के काम आएगा ! हाँ अगर आप चाहो तो एक रुपए जनेश्वर को दे दो इसका खर्च बहुत है!
इतना बात सुनकर प्रोफेसर ने लोहिया जी से पैसे रखने का आग्रह किया, तो कड़े शब्दों में उन्होंने कहा कि जो कह रहा हूँ वो सुनो ,तब प्रोफेसर साहब ने तीन रुपए वापस लिए.
ऐसे थे डा० लोहिया उनके समाजवाद का सपना अभी भी अधूरा है....
समाजवाद
ReplyDeleteप्रेरणादायक
ReplyDeleteअद्भुत प्रसंग
Deleteऐसे महापुरुष विरले ही आते हैं
ReplyDelete