शिक्षक और परिवर्तन की मिशाल शिक्षक को परिवर्तन के लिए जाना जाता है। समाज में महत्वपूर्ण परिवर्तन तथा सुधारों के प्रतीक हैं, शिक्षक | अब उन शिक्षकों को एक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करनी है , जिनकी सेवा 6 अथवा 8 वर्ष है , हां उन्हें पास करना भी चाहिए क्योंकि वे राष्ट्र निर्माण की नर्सरी तैयार कर रहे हैं। परन्तु क्या ऐसी परीक्षा जिसमें पिता और पुत्र एक साथ बैठ कर परीक्षा दें | उसके लिए अतिरिक्त समय , तैयारी और पुनः समायोजित तैयारी की जरुरत होगी | सरकारी शिक्षकों का दायित्व एक सरकारी शिक्षक को , बाल गणना , जनगणना , मकान गणना , बाढ़ नियंत्रण, बी एलओ, सफाई , एमडीएमए ,चुनाव और भी बहुत कुछ तब जा कर मूल दायित्व बच्चों को गढ़ कर नागरिक बनाना | मुर्गे की कहानी और शिक्षक जो समस्याएं आती हैं उनकी पटकथा और पृष्ठभूमि होती है। अनायास एक दिन में समस्याएं नहीं आ जाती. .. एक लोक कथा याद आ गई. . एक शानदार मुर्गा था कलंगीदार मस्तक , चमकीले पंख , चमकदार आंखे , मांसल पैर और वजनदार शरीर अर्...
!!उ कहाँ गइल!!
रारा रैया कहाँ गइल,
हउ देशी गैया कहाँ गइल,
चकवा - चकइया कहाँ गइल,
ओका - बोका कहाँ गइल,
उ तीन तड़ोका कहाँ गइल
चिक्का , खोखो कहाँ गइल,
हउ गुल्ली डण्डा कहाँ गइल,
उ नरकट- कण्डा कहाँ गइल,
गुच्ची- गच्चा कहाँ गइल,
छुपा - छुपाई कहाँ गइल,
मइया- माई कहाँ गइल,
धुधुका , गुल्लक कहाँ गइल,
मिलल, भेंटाइल कहाँ गइल,
कान्ह - भेड़इया कहाँ गइल,
ओल्हापाती कहाँ गइल,
घुघुआ माना कहाँ गइल,
उ चंदा मामा कहाँ गइल,
पटरी क चुमउवल कहाँ गइल,
दुधिया क बोलउल
कहाँ गइल,
गदहा चढ़वइया कहाँ गइल,
उ घोड़ कुदइया कहाँ गइल!!
Copy@viranjy
Sahi baat. Wo sab yaad ate hai.
ReplyDeleteयाद- याद बस याद रह जाती है, वह सांस्कृतिक विरासत, भौतिकता में हम सब कुछ भूल गए..
ReplyDeleteबचपन 55 मे भी नही भूलेगा ☺️
ReplyDeleteवाह
Deleteटेक्नोलॉजी आईल सबके ले के चल गईल।
ReplyDeleteसही कहला इस मुइ सब लिल ग इल
Deleteआइस पाईस कैसे आई,
ReplyDeleteक तिरि सत्ताईस कैसे आई...
Sahi सहिए बात बे ,सब भुला गइल
ReplyDeleteसुंदर रचना❤️
ReplyDelete
ReplyDeleteन तो इसे साहस कहा जा सकता है और न ही बदतमीजी क्योंकि आप के सीखने की ललक आप को ऐसा करने के लिए मजबूर कर रही थी ।
अब प्रश्र उठता है सर के दोहरी मानसिकता पर ,देर से आने पर किसी और के लिए "आ जाओ" और आप के लिए "गेट आऊट" । शायद घर से लड़कर आए थे ।
Shandar rachana
ReplyDelete