डड़कटवा के विरासत जब सावन आवेला त रोपनी आ खेती जमक जाले , लोग भोरही फरसा (फावड़ा) लेके खेत के हजामत बनावे चल दे ला , ओहमें कुछ लोग स्वभाव से नीच आ हजामत में उच्च कोटि के होला ओहके डड़कटवा (खेत का मेड़ काट कर खेत बढाने की नाजायज चेष्टा रखने वाला व्यक्ति )के नाम से जानल जाला .. डड़कटवा हर गांव में लगभग हर घर में पावल जाले , डड़कटवा किस्म के लोग कई पुहुत (पुश्त) तक एह कला के बिसरे ना देलन , कारण इ होला की उनकर उत्थान -पतन ओही एक फीट जमीन में फंसल रहेला , डड़कटवा लोग एह कला के सहेज (संरक्षित ) करे में सगरो जिनिगी खपा देलें आ आवे वाली अपनी अगली पीढ़ी के भी जाने अनजाने में सीखा देबेलें , डड़कटवा के डाड़ (खेत का मेड़) काट के जेवन विजय के अनुभूति होखे ले , ठीक ओइसने जेइसन पढ़ाकू लइका के केवनो परीक्षा के परिणाम आवे पर पास होइला पर खुशी होखे ले | कुल मिला के जीवन भर डाड़ काट के ओह व्यक्ति की नीचता के संजीवनी मिलेले आ ओकर आत्मा तृप्त हो जाले बाकी ओके भ्रम रहेला की खेत बढ़ गईल , काहे की ,एकगो कहाउत कहल जाले की...
मन की गलतफहमी
एक दिन माँ का फोन आया, फोन पर माँ ने ऐसी खबर सुनाई की मेघना झूम उठी , माँ ने कहा शिशिर की शादी सिमरन से तय हो गयी है, जो अगले माह है, लड़की शिशिर को भी पसंद आ गयी है! अगले महीने शिशिर और सिमरन की शादी धूमधाम से हुई, मेघना भी अपनी एक वर्ष की बिटिया के साथ आई और शादी के सभी रश्मों में शरीक़ हुई, परन्तु अपने घर में अकेले होने के कारण उसे जल्दी ही जना पड़ा! इधर शिशिर और सिमरन का वैवाहिक जीवन सही से चलने लगा! परन्तु शिशिर के आर्मी में होने के कारण छुट्टी समाप्त कर जल्दी ही भटिंडा बार्डर चला गया जहाँ उसकी पोस्टिंग थी!
बार्डर की ड्यूटी होने के कारण सिमरन न जा सकी वह माँ के साथ घर पर रह गयी !
मेघना माँ से कुछ दिन अन्तराल पर फोन से बात कर सब समाचार प्राप्त कर लेती , एक दिन मेघना ने माँ से पूछा भाभी क्या कर रही हैं, तो माँ ने कहा टीवी देख रही होगी, काम ही क्या है बस नाश्ता बनाना होता है, कामवाली है, कुछ काम मैं भी कर लेती हूँ! मेघना ने कहा माँ भाभी से कहो कहीं पार्ट टाइम जाब ढूँढ ले ताकि उसका मन लगा रहेगा और अकेलापन भी दूर हो जाएगा, तुम बात करके बताना मैं सहयोग करुंगी अगर वह तैयार होंगी तो, माँ ने कहा ठीक है मैं बात करके फोन करुंगी!
इसके बाद मेघना अपनी बेटी और व्यस्तता के कारण फोन न कर सकी और माँ का भी कोई फोन न आया!
एक दिन अचानक फोन की घण्टी बजी उधर से माँ की आवाज थी सब समाचार होने के बाद मेघना ने माँ से पूछा क्या आप ने भाभी से बात
की माँ ने कहा हां वही बताने के लिए फोन की हूँ, उस दिन बहू हमलोगों की फोन पर हो रही बात सुन रही थी और अगले दिन कामवाली को हटा दी और सारे काम स्वयं करने लगी ! मेघना ने कहा उन्हें गलतफहमी हो गई होगी आपने उनसे बात करके गलतफहमी दूर क्यों नहीं की , माँ ने कहा मैंने उससे बात की और उसकी गलतफहमी दूर की पूरी बात बताई तो वह समझदार है समझ गयी और उसकी एक टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन भी करा दी हूं !
तो ध्यान रखें गलतफहमी न रखें बातचीत से दूर कर लें, कम्यनिकेशन गैप न करें, बातचीत करें मनमुटाव न रखें...
अपनी प्रतिक्रिया दें
Nice
ReplyDeleteउत्साह वर्धन हेतु धन्यवाद
Deleteप्रेरणादायक प्रसंग। बहुत ही अच्छा प्रयास।
ReplyDelete