स्कूल" स्कूलों का मर्जर : वंचितों से छीनी जा रही है शिक्षा की आखिरी उम्मीद — एक सामाजिक, शैक्षिक और नैतिक समीक्षा "शिक्षा एक शस्त्र है जिससे आप दुनिया को बदल सकते हैं" — नेल्सन मंडेला। लेकिन क्या हो जब वह शस्त्र वंचितों के हाथ से छीन लिया जाए? उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर (विलय) की नीति न केवल शिक्षा का ढांचा बदल रही है, बल्कि उन बच्चों की उम्मीदों को भी कुचल रही है जिनके पास स्कूल ही एकमात्र रोशनी की किरण था। 1. मर्जर की वजहें – प्रशासनिक या जनविरोधी? amazon क्लिक करे और खरीदें सरकार यह कहती है कि बच्चों की कम संख्या वाले विद्यालयों का विलय करना व्यावसायिक और प्रशासनिक दृष्टि से उचित है। पर यह सवाल अनुत्तरित है कि – क्या विद्यालय में छात्र कम इसलिए हैं क्योंकि बच्चों की संख्या कम है, या इसलिए क्योंकि व्यवस्थाएं और भरोसा दोनों टूट चुके हैं? शिक्षक अनुपात, अधूरी भर्तियाँ, स्कूलों की बदहाली और गैर-शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों की नियुक्ति — क्या यह स्वयं सरकार की नीति की विफलता नहीं है? 2. गांवों के बच्चों के लिए स्कूल ...
आज महिला- पुरुष के पहनावे व पाश्चात्य संस्कृति के अनुकरण ने दीवाना, पागल या कायल बना दिया है, इसी बीच कोई उच्च शिक्षा प्राप्त भारतीय प्रशासनिक सेवा की सेवारत राजस्थान की आईएएस अधिकारी मोनिका यादव का देसी लुुुक सोशल मीडिया पर बेहद चर्चा में है। सीकर मूल की आईएएस अधिकारी का उदयपुर संभाग से भी गहरा नाता है। उनके पति आईएएस सुशील यादव उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले में उपखंड अधिकारी पद पर सेवारत हैं और मोनिका यादव मातृत्व अवकाश पर हैं।
मोनिका यादव का सम्बन्ध सीकर जिले की श्री माधोपुर तहसील के गांव के फूलहर सिंह यादव वरिष्ठ आरएस की बिटिया मोनिका भी आईएएस बनीं परन्तु अपनी सांस्कृतिक परम्परा को नहीं, छोड़ीं और आज भी शालीनता और सहजता से सादगी की प्रतिमूर्ति बनी हुई हैं, आज कोई स्त्री आंगनबाड़ी में सेवा करने लग जाती है तो, वेतन से अधिक किमत की साड़ी पहनने लग जाती है, नखरे नाक पर, एकदूसरे को नीचा दिखाने में लगी रहती हैं, लेकिन मोनिका यादव को देखें वह भारतीय प्रशासनिक सेवा की सबसे उच्च सेवा में हैं, और इस समय एक नौजात को जन्म दी है ं और मातृत्व अवकाश पर है ं , उनकी तस्वीर वायरल हो रही है....
फल वाले वृक्ष ही झुके रहते है। सूखे पेड़ अकड़ कर खड़े रहते है।
ReplyDeleteजी सही कहा आपने, धन्यवाद🙏
ReplyDelete