मेरा गाँव पूरा गांव अपना था , आम ,महुआ , पीपल , नीम का छांव अपना था , बस तुम अजनबी थे | पूरे गांव के लोग अपने थे , कुआं , गड़ही ,पोखर , दूर तक फैला ताल अपना था , बस तुम अजनबी थे | पूरे खेत - खलिहान अपने थे , ओल्हापाती , चिक्का गोली ,गिल्ली डण्डा , खेल सामान अपने थे , बस तुम अजनबी थे | अब तुम अपने हो , सब अजनबी हैं | तुम (नौकरी ) अजनबी हो जाओ ||
मेरा गाँव
पूरा गांव अपना था ,
आम ,महुआ , पीपल ,
नीम का छांव अपना था ,
बस तुम अजनबी थे |
पूरे गांव के लोग अपने थे ,
कुआं , गड़ही ,पोखर ,
दूर तक फैला ताल अपना था ,
बस तुम अजनबी थे |
पूरे खेत - खलिहान अपने थे ,
ओल्हापाती , चिक्का गोली ,गिल्ली डण्डा ,
खेल सामान अपने थे ,
बस तुम अजनबी थे |
अब तुम अपने हो ,
सब अजनबी हैं |
तुम (नौकरी ) अजनबी हो जाओ ||

Comments
Post a Comment