बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर और वर्तमान भारतीय समाज बाबा साहब समाज में सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों के सबसे बड़े पुरोधा माने जाते हैं। उनका जीवन संघर्ष व दलितों के अधिकारों के लिए समर्पण और भारतीय संविधान में उनके योगदान ने उन्हें सामाजिक क्रांति का सिम्बल बना दिया है। वर्तमान भारतीय राजनीति में उनका नाम अक्सर उद्धृत किया जाता है, परन्तु क्या आज की राजनीति उनके विचारों के अनुरूप चल रही है? क्या जातिवाद अब भी भारतीय समाज की जड़ में है? आइए इस पर एक स्वस्थ विमर्श करें. .. 1. बाबा साहब अम्बेडकर के विचार और उनका महत्त्व जाति व्यवस्था पर उनका दृष्टिकोण 'एनिहिलेशन ऑफ कास्ट' का विश्लेषण भारतीय संविधान में सामाजिक समानता का समावेश आरक्षण नीति की अवधारणा 2. वर्तमान भारतीय राजनीति में अम्बेडकर के विचारों की प्रासंगिकता राजनीतिक दलों द्वारा अम्बेडकर का प्रतीकात्मक प्रयोग सामाजिक न्याय बनाम चुनावी राजनीति आरक्षण की राजनीति और उसका दुरुपयोग दलित नेतृत्व का उदय और उसकी सीमाएँ 3. जातिवाद: आज भी जीवित और प्रबल आधुनिक भारत में जातिवाद के नए रूप शिक्षा, नौकरियों और न्याय व्यवस्था ...
भारतीय संस्कृति में दीपावली, दिवाली अथवा दीपोत्सव जो भी नाम लिया जाए एक साफ और चमक - दमक, नयेपन की छवि आखों सामने नाच जाती है |
हमारे त्यौहार ही जनमानस के लिए म्युनिसिपेलिटी और कड़क अनुशासक का काम करते हैं |दिपावली के आगाज मात्र से ही घर के कोने - कोने की सफाई शुरू कर दी जाती है | कच्चे घरों की लिपाई- पुताई, पक्के घरों का रंग -रोगन, टूट- फूट की मरम्मत | इस दौर में कबाड़ी वालों का भी बोझ बढ़ जाता है |
दिवाली प्यारी आती है,
दिवाली न्यारी आती है,
घरों को पुतवाने को,
पुराना नया बनाने को,
दिवाली प्यारी आती है,
दिवाली न्यारी आती है ||
अब बात आती है उस कबाड़ की जगह नये आवश्यक सामान की उसके लिए बड़ा सोच - समझ कर खरीददारी करनी चाहिए | लोग अपनी मेहनत की कमाई का हिस्सा सही जगह निवेश करना चहते है ं |उसके लिए कुछ मान्यताएं तथा मिथक है ं |
आध्यात्मिक मान्यताएं -
ऐसा माना जाता है कि दिपावली के एक दिन पूर्व धनतेरस को खरीददारी करना शुभ है | कहा जाता है कि धनतेरस को खरीददारी करने से स्थिर लक्ष्मी का आगमन होता है जिससे श्री में वृद्धि होती है |
क्या खरीदे ंं-
दिवाली से पूर्व धनतेरस को चांदी से बने सामान जैसे बर्तन, सिक्का, लक्ष्मी, गणेश, लाकेट इत्यादि लेना शुभ माना जाता है |
इससे लक्ष्मी की स्थिरता बनी रहती है और श्री में वृद्धि होती है |
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन जमीन - जायदाद की खरीद तो हो सकती है परन्तु लक्ष्मी (धन) नहीं देना है |
क्या न खरीदें-
पटाखा, चाइनीज सामान, हानिकारक रंगों वाली मूर्तियां तथा जहरीली मिठाईयाँ न खरीदें ||
मिथक-
दीपावली से पूर्व धनतेरस पर अथवा उस दिन लोहा न खरीदें, काली वस्तु का क्रय वर्जित है, स्टील की वस्तु न खरीदें ऐसा कुछ कर्मकाण्डियों का मानना है |
धनतेरस से दीपावली तक किसी को धन न दे ं नहीं तो स्थिर लक्ष्मी अस्थिर हो जाएंगी |
वास्तविकता -
वही ज्योतिष विद्या के मर्मज्ञ जो काले रंग की वस्तु ,लोहा, स्टील वर्जित बताते थे |अब वही धनतेरस और दीपावली तक वाहन, मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के शुभ योग बताते नजर आ रहे हैं
क्या खरीदें -
दीपावली के अवसर पर अपने घर के लिए आवश्यक वस्तुओं में से प्रथमिकता निर्धारित कर वस्तुओं की खरीद का चयन करें- गृह इंटीरियर के सज्जा -सामान , फोन, इलेक्ट्रॉनिक सामान ,टेलीविजन,झालर बत्ती,मिट्टी का दिया - अब तो बाज़ार में मिट्टी के सामान्य दियों से लेकर विभिन्न प्रकार के डिजाइनदार दिये बिक रहे हैं |जिनकी किमत 1₹, 2₹ 4₹ प्रति पीस से लेकर 120₹ जोड़ी तक के दीपक बाजारों में उलब्ध हैं |
लक्ष्मी -गणेश की प्रतिमाएं छोटे से बड़े आकर में उपलब्ध हैं |
जो मिट्टी और विभिन्न हानिकारक रासायनिक रंगों से निर्मित, बेहद खूबसूरत तथा आकर्षक हैं |
परन्तु खरीद करते समय ध्यान दें कोई भी वस्तु तभी खरीदें जब आप सुनिश्चित हो लें कि वह चार मौलिक बातों पर खरी है -
१- राष्ट्र हित पर २- हमारे स्वास्थ्य पर ३- पर्यावरण पर ४ - हमारे जेब पर |
क्योंकि की त्यौहार हमारा है और हम सम्पूर्ण राष्ट्र की अभिव्यक्ति है ं , राष्ट्र के प्रत्येक व्यक्ति के चरित्र से निर्मित होता है देश का चरित्र |
कहाँ खरीदें-
वैसे तो बाज़ार में वहीं खरीदें जहाँ सबसे जरुरतमंद व्यक्ति अपना मौलिक उत्पाद लिए बैठा हो कि कोई खरीददार आए और खरीदे ताकि हमारा भी त्यौहार मने तो वैसे व्यक्ति को ढूढे और उसका भी त्यौहार मनाने में सहयोग करें |
दूसरी जगह है आज के डिजिटल युग में आन लाइन खरीद का तो उसके लिए बहुत सी आनलाईन मार्केटिंग की बेवसाइट्स अपने त्यौहारी आफर लिए तैयार बैठी हैं -
जिनमें अमेज़न ने अपना ग्रेट इण्डियन फेस्टिवल आफर (Great Indian festival Diwali sale offer on flipkart and amazon on mobile, laptop, Iphone and many more) जिसमें इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स से लेकर दिया और होम इन्टीरियर सज्जा के सामान व खाने वस्तुएं आकर्षक आफर के साथ उपलब्ध हैं, यह आफर शुरू हो रहा है 3 अक्टूबर से जिसके समाप्ति की तिथि घोषित नहीं है इसका मतलब दीपावली तक चल सकता है |
इन सबके बाद भी यह ध्यान रहे --
जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए।
नई ज्योति के धर नए पंख झिलमिल,
उड़े मर्त्य मिट्टी गगन स्वर्ग छू ले,
लगे रोशनी की झड़ी झूम ऐसी,
निशा की गली में तिमिर राह भूले,
खुले मुक्ति का वह किरण द्वार जगमग,
ऊषा जा न पाए, निशा आ ना पाए
जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए
"गोपाल दास नीरज"
सुरक्षित खरीददारी के लिए यहाँ क्लिक करें -
इसके आफर में बारी - बारी से विभिन्न बैंकों के डेबिट - क्रेडिट कार्ड्स पर छूट उपलब्ध रहती है आप अपने बारी की प्रतीक्षा करें |
Big billion day date Flipkart 2021- 3 October to 10 October.
दूसरी बहुराष्ट्रीय कम्पनी फ्लिपकार्ट ( Flipkart) ने #The_Big Billia_Days आफर के नाम से त्यौहारी बिक्री प्रलोभन शुरू किया है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स, बत्ती, दिया तथा खान - पान की वस्तुएँ व किचेन की सज्जा, होम इंटीरियर सज्जा के सामान, कपड़े, खाद्य सामग्री उपलब्ध है |
यह आफर ३ अक्टूबर से शुरू होकर १० अक्टूबर तक चलने की घोषणा है जो बढ़ सकता है तथा वर्तमान में एक्सिस बैंक (#Axis_bank) तथा आईसीआईसीआई (#ICICI Bank ) बैंक के क्रेडिट/ डेबिट कार्ड्स पर १० प्रतिशत की इंस्टैंट छूट कर रखी है जो बाद में परिवर्तित हो सकती है |
Patym से खरीददारी पर भी विशेष आफर उपलब्ध हैं |
Happy Diwali wishes all of you in Advanced
shai hai
ReplyDeleteThis is something great
ReplyDeleteबहुत अच्छा लगा इतनी जानकारी एक जगह और हां आप ने मिथक तोड़ कर बढ़िया किया /
ReplyDeleteVery accurate information
ReplyDeleteअच्छी जानकारी
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteदीपावली के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी
ReplyDelete