स्कूल" स्कूलों का मर्जर : वंचितों से छीनी जा रही है शिक्षा की आखिरी उम्मीद — एक सामाजिक, शैक्षिक और नैतिक समीक्षा "शिक्षा एक शस्त्र है जिससे आप दुनिया को बदल सकते हैं" — नेल्सन मंडेला। लेकिन क्या हो जब वह शस्त्र वंचितों के हाथ से छीन लिया जाए? उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर (विलय) की नीति न केवल शिक्षा का ढांचा बदल रही है, बल्कि उन बच्चों की उम्मीदों को भी कुचल रही है जिनके पास स्कूल ही एकमात्र रोशनी की किरण था। 1. मर्जर की वजहें – प्रशासनिक या जनविरोधी? amazon क्लिक करे और खरीदें सरकार यह कहती है कि बच्चों की कम संख्या वाले विद्यालयों का विलय करना व्यावसायिक और प्रशासनिक दृष्टि से उचित है। पर यह सवाल अनुत्तरित है कि – क्या विद्यालय में छात्र कम इसलिए हैं क्योंकि बच्चों की संख्या कम है, या इसलिए क्योंकि व्यवस्थाएं और भरोसा दोनों टूट चुके हैं? शिक्षक अनुपात, अधूरी भर्तियाँ, स्कूलों की बदहाली और गैर-शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों की नियुक्ति — क्या यह स्वयं सरकार की नीति की विफलता नहीं है? 2. गांवों के बच्चों के लिए स्कूल ...
हाथरस में हुई घटना पर भारतीय जनता पार्टी के बलिया बैरिया से विधायक सुरेन्द्र सिंह ने एक पत्रकार वार्ता में कहा "देखिए पत्रकार जी मैं एम एल ए के साथ - साथ शिक्षक भी हूँ ,मुझे जो करना है मैं करुंगा, सरकार को जो करना है सरकार करेगी, लेकिन माता - पिता को भी चाहिए कि अपनी जवान बेटियों को सुसंस्कारित करें "
इस विधायक जैसे लोग लगभग हर पार्टी में मिल जाएंगे और इनके मन में यह चलता रहता है कि माता -पिता ने बेटियों को संस्कारित नहीं किया इस लिए बलात्कार जैसी घटनाएं होती हैं, और इन सनकी नेताओं के बयानों को जस्टिफाई करने उतरे हैं, उनके अंधभक्त चिंटू अथवा चंडाल चौकड़ी और वे भूल जाते हैं कि हमारे घर भी बहन -बेटियां हैं, किसी पार्टी का कोई भी नेता अगर ऐसा नीच बयान दे तो हमें उसका विरोध करना चाहिए, संस्कार की कमी समाज की सोच और सरकार में तथा सरकार के बाहर बैठकर अपनी बहन- बेटियों के बारी की प्रतीक्षा कर रहे जस्टिफाई करने वाले चण्डालचौकड़ियों, चमचो- चिंटूओं के विचारों में है विधायक जी, भगवा चोला पहनकर बयान बाजी मत कीजिये ....
#hathras
वाह विधायक जी
ReplyDelete