Skip to main content

शिक्षकों स्थिति और मुर्गे की कहानी

 शिक्षक और परिवर्तन की मिशाल  शिक्षक को परिवर्तन के लिए जाना जाता है। समाज में महत्वपूर्ण परिवर्तन तथा सुधारों के प्रतीक हैं,  शिक्षक |  अब उन शिक्षकों को एक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करनी है , जिनकी सेवा 6 अथवा 8 वर्ष है , हां उन्हें पास करना भी चाहिए क्योंकि वे राष्ट्र निर्माण की नर्सरी तैयार कर रहे हैं।  परन्तु क्या ऐसी परीक्षा जिसमें पिता और पुत्र एक साथ बैठ कर परीक्षा दें |  उसके लिए अतिरिक्त समय , तैयारी और  पुनः समायोजित तैयारी की जरुरत होगी |         सरकारी शिक्षकों का दायित्व  एक सरकारी शिक्षक को  , बाल गणना , जनगणना , मकान गणना , बाढ़ नियंत्रण,  बी एलओ,  सफाई , एमडीएमए ,चुनाव  और भी बहुत कुछ तब जा कर मूल दायित्व बच्चों को गढ़ कर नागरिक बनाना | मुर्गे की कहानी और शिक्षक  जो समस्याएं आती हैं उनकी पटकथा और पृष्ठभूमि होती है। अनायास एक दिन में समस्याएं नहीं आ जाती. .. एक लोक कथा याद आ गई. . एक शानदार मुर्गा था कलंगीदार मस्तक , चमकीले पंख , चमकदार आंखे , मांसल  पैर और वजनदार शरीर  अर्...

बेटी का घर कौन सा

पीहू की शादी देवेश से हुई देवेश एक मल्टीनेशनल कम्पनी में साफ्टवेयर इंजीनियर था, परिवार का इकलौता बेटा, इसकी दो बिन ब्याही बहनें, माँ और बाबूजी इतने सदस्यों का परिवार था   देवेश का जो अब पीहू का भी होने जा रहा था! 
        और भी पढ़े - मेरी गलतफहमी
पीहर से जब पहली विदाई होकर पीहू ससुराल आई, गृहप्रवेश के समय ही सासू माँ ने कहा पीहू अब ये तुम्हारा ही घर है, संभालो अपना घर, पीहू खुश हुई और सासू माँ को गले लगाते हुए बोली आप कितनी अच्छी हो माँ, ये कहने में उसकी आवाज में उत्साह साफ नजर आया, पर तुरंत सासू माँ ने टोका धीरे बोल बहू अभी मेहमान है ं घर में, फिर मुहदिखायी की रस्म के साथ विभिन्न रस्मों को पूरा करने के बाद सासू माँ ने पीहू से कहा देखो बहू यह तुम्हारा कमरा, यह कहते हुए माँ ने पीहू का पल्लू ठीक करते हुए कहा यह सिर पर रहना चाहिए सरकना नहीं चाहिए ये हमारे घर का रिवाज है, और हाँ देखो बहू सुबह सात बजे बाबूजी को गरम पानी, साढे़ सात बजे चाय और साढ़े आठ बजे नाश्ता चाहिए, पौने नौ बजे देवेश को आफिस जाना होता है उसको नास्ता और टीफिन चाहिए, फिर दो बजे भोजन की भी तैयारी कर लेना और हाँ इसी को ध्यान में रखते हुए तुम सुबह नहा- धोकर अपनी तैयारी रखना  ! ये सब बातें पीहू अवाक खड़ी सुन रही थी उसने कहा माँ जी ये  भारी साड़ी सबेरे से पहनी हूँ आदत नहीं है उसने हो रही है माँ ने थोड़ा रुक कर सांस भरते हुए कहा बहू इसे आज पहने रह कल कोई हल्की साड़ी पहन लेना हाँ सिर से पल्लू न गिरे ध्यान रखना ये कहते हुए माँ जी मेहमानों वाले कमरे की तरफ चली गई! 
           
पीहू अकेले बैठे सोच रही , भारी साड़ी वो भी पहली बार तथा गहनों के भारीपन से शरीर में खुजली और घुटन हो रही थी तब तक ननदें दौड़ती हुई आती दिखाई दी पीहू कुछ खुश हुई, दोनों ननदों ने एक साथ पूछा और भाभी सब ठीक है, पीहू ने कहा सब ठीक है लेकिन ये भारी साड़ी में ऊबन  हो रही है, बड़ी ननद ने हंसते हुए कहा अब इसकी आदत डाल लो भाभी हमारे यहाँ ऐसे ही होता है यही कहकर हंसते हुए दोनों चली गई, तभी देवेश कमरे में प्रवेश किए अब पीहू का जी में जी आया, उसने देवेश की तरफ मुखातिब होते हुए कहा देखिए जी इस साड़ी में घुटन हो रही है आप कहें तो कुछ देर के लिए मैं सूट पहन लूं आराम रहेगा, उन्होंने कहा  इसके बारे में माँ ही बता सकती है, उसी से पूछ लो वो जैसा कहे वैसा करो, अब पीहू की ये आखिरी उम्मीद थी, जो टूट गई अब पीहू साड़ी पहने रही,सब अपनी थोप रहे थे पीहू की पसंद ना पसंद कोई नहीं पूछ रहा था   ! सुबह पांच बजे उठकर और सासू माँ के बताए अनुसार सारा काम नियत समय पर कर दी, सब करते-करते इग्यारह  बज गया पीहू थककर चूर हो गई थी और सो गई! सुबह सासू माँ ने दरवाजा खटखटाया तब पीहू की आंख खुली देखी दरवाजे पर खडी़ सासू माँ कुछ बड़बड़ा रही हैं, उसने कहा माँ कल मैं थक ग ई थी, पता ही नहीं चला नींद नहीं खुली और अभी अपने घर वाली आदत है सात बजे जगने की, पर सासू माँ बिना कुछ सुने बड़बड़ाना हुई चली गई! अब पीहू को माँ की बहुत याद आ रही थी और रोना आ रहा था, माँ कहा करती थी यहाँ कायदे से रहो अपने घर जाकर अपनी मर्जी का करना, पीहू को आज समझ में आ रहा था, कि बेटी का कौन अपना घर जहाँ वह खुलकर सांस ले सके अपनी मर्जी का कर सके, तभी फोन की घण्टी बजी, उधर से माँ की आवाज थी, पीहू को खूब रोना आ रहा था, जी कर रहा था खुलकर रो लूं पर सांस थामते हुए माँ से बात की पर माँ- माँ होती है कही कि तेरी आवाज भारी लग रही है, पीहू ने कहा आप की बहुत याद आ रही थी, माँ ने कहा तू ठीक तो है ना, पीहू ने कहा हां मैं अपने घर ठीक हूँ, पर आप के घर की बहुत याद आ रही है.... 
अपनी प्रतिक्रिया दें.... 

Comments

  1. मनुष्य को परिस्थितियों के अनुसार ढालना पड़ता है। हर परिस्थिति के लिए तैयार होना चाहिए और समंजश्य बिठा कर चलना चाहिए।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

इसे साहस कहूँ या बद्तमीजी

इसे साहस कहूँ या     उस समय हम लोग विज्ञान स्नातक (B.sc.) के प्रथम वर्ष में थे, बड़ा उत्साह था ! लगता था कि हम भी अब बड़े हो गए हैं ! हमारा महाविद्यालय जिला मुख्यालय पर था और जिला मुख्यालय हमारे घर से 45 किलोमीटर दूर!  जिन्दगी में दूसरी बार ट्रेन से सफर करने का अवसर मिला था और स्वतंत्र रूप से पहली बार  | पढने में मजा इस बात का था कि हम विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी थे, तुलना में कला वर्ग के विद्यार्थियों से श्रेष्ठ माने जाते थे, इस बात का हमें गर्व रहता था! शेष हमारे सभी मित्र कला वर्ग के थे ,हम उन सब में श्रेष्ठ माने जाते थे परन्तु हमारी दिनचर्या और हरकतें उन से जुदा न थीं! ट्रेन में सफर का सपना भी पूरा हो रहा था, इस बात का खुमार तो कई दिनों तक चढ़ा रहा! उसमें सबसे बुरी बात परन्तु उन दिनों गर्व की बात थी बिना टिकट सफर करना   | रोज का काम था सुबह नौ बजे घर से निकलना तीन किलोमीटर दूर अवस्थित रेलवे स्टेशन से 09.25 की ट्रेन पौने दस बजे तक पकड़ना और लगभग 10.45 बजे तक जिला मुख्यालय रेलवे स्टेशन पहुँच जाना पुनः वहाँ से पैदल चार किलोमीटर महाविद्यालय पहुंचना! मतल...

उ कहाँ गइल

!!उ कहाँ गइल!!  रारा रैया कहाँ गइल,  हउ देशी गैया कहाँ गइल,  चकवा - चकइया कहाँ गइल,         ओका - बोका कहाँ गइल,        उ तीन तड़ोका कहाँ गइल चिक्का  , खोखो कहाँ गइल,   हउ गुल्ली डण्डा कहाँ गइल,  उ नरकट- कण्डा कहाँ गइल,           गुच्ची- गच्चा कहाँ गइल,           छुपा - छुपाई कहाँ गइल,   मइया- माई  कहाँ गइल,  धुधुका , गुल्लक कहाँ गइल,  मिलल, भेंटाइल  कहाँ गइल,       कान्ह - भेड़इया कहाँ गइल,       ओल्हापाती कहाँ गइल,  घुघुआ माना कहाँ  गइल,  उ चंदा मामा कहाँ  गइल,      पटरी क चुमउवल कहाँ गइल,      दुधिया क बोलउल कहाँ गइल,   गदहा चढ़वइया कहाँ गइल,   उ घोड़ कुदइया कहाँ गइल!!                  Copy@viranjy

अभिनन्दन पत्र

 अभिनन्दन पत्र     किसी अधिकारी कर्मचारी के स्थानान्तरण /सेवानिवृत्ति  पर एक उपलब्थि पत्र के रुप स्मृति चिन्ह के रुप में  एक आख्यान..       प्रयोजन -  एक शिक्षक विरंजय सिंह यादव ने  विकास खण्ड के समस्त शिक्षकों की तरफ से अपने महबूब (प्रिय ) विद्वान खण्ड शिक्षा अधिकारी डा० अरूण कुमार सिंह  के स्थानान्तरण पर यह पत्र लिखा है | अभिनन्दन पत्र की विशेषता -         अपने अनुशासनिक खण्ड शिक्षा अधिकारी के जनपद मीरजापुर विकास खंड-जमालपुर  , से कौशाम्बी जनपद स्थानान्तरण पर लिखे अभिनन्दन पत्र में  ,अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री प्रभाकर सिंह के आग्रह पर अभिनन्दन पत्र की पंक्तियां  प्र भा क र अक्षर से शुरु होती है ं-- सम्पूर्ण पत्र -     श्रीमान्  डा० अरुण कुमार सिंह   *खण्ड शिक्षा अधिकारी, जमालपुर ,मीरजापुर* सेवारम्भ तिथि 7 जून 2021  प्रथम पदस्थापन- सौभाग्यशाली  ब्लॉक संसाधन केंद्र, जमालपुर मीरजापुर | स्थानान्तरण आदेश- 18 फरवरी  2024    प्रगति प्रेमी ,...