स्कूल" स्कूलों का मर्जर : वंचितों से छीनी जा रही है शिक्षा की आखिरी उम्मीद — एक सामाजिक, शैक्षिक और नैतिक समीक्षा "शिक्षा एक शस्त्र है जिससे आप दुनिया को बदल सकते हैं" — नेल्सन मंडेला। लेकिन क्या हो जब वह शस्त्र वंचितों के हाथ से छीन लिया जाए? उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर (विलय) की नीति न केवल शिक्षा का ढांचा बदल रही है, बल्कि उन बच्चों की उम्मीदों को भी कुचल रही है जिनके पास स्कूल ही एकमात्र रोशनी की किरण था। 1. मर्जर की वजहें – प्रशासनिक या जनविरोधी? amazon क्लिक करे और खरीदें सरकार यह कहती है कि बच्चों की कम संख्या वाले विद्यालयों का विलय करना व्यावसायिक और प्रशासनिक दृष्टि से उचित है। पर यह सवाल अनुत्तरित है कि – क्या विद्यालय में छात्र कम इसलिए हैं क्योंकि बच्चों की संख्या कम है, या इसलिए क्योंकि व्यवस्थाएं और भरोसा दोनों टूट चुके हैं? शिक्षक अनुपात, अधूरी भर्तियाँ, स्कूलों की बदहाली और गैर-शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों की नियुक्ति — क्या यह स्वयं सरकार की नीति की विफलता नहीं है? 2. गांवों के बच्चों के लिए स्कूल ...
को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र में कैसे खर्च करें Learning Corner -
भारत सरकार (central government ) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन हेतु जो कार्ययोजना प्रस्तुत की उसमें पूर्व प्राथमिक शिक्षा पर विशेष बल दिया गया और देश के को -लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र चिन्हीत कर उनमें लर्निंग कॉर्नर स्थापना की स्वर्णिम योजना तैयार की गई |
को-लोकेटेड आंगनबाड़ी (Co located Pre PRIMARY )
देश में ऐसे पूर्व प्राथमिक शिक्षा के केंद्र चाहे उन्हें जिस नाम से पुकारा जाता हो , प्री -प्राईमरी, पूर्व प्राथमिक, बालवाड़ी , आंगनबाड़ी प्रथमिक विद्यालय से सम्बद्ध हों , प्री प्राइमरी (आंगनबाड़ी )व प्राथमिक विद्यालय एक ही परिसर में अवस्थित अथवा संचालित हो रहे हों |
लर्निंग कार्नर - Learning Corner
बच्चों के अधिगम हेतु गतिविधि व बालविकास आधारित शिक्षण प्रविधि अपनाते हुए 4 लर्निंग कार्नर विकसित करने हैं, जो पूर्व प्राथमिक शिक्षा के आयु वर्ग के बालकों की मनोशारीरिक, संवेगात्मक ,संज्ञानात्मक सामाजिक व मांसपेशियों के सूक्ष्म विकास में सहायक सामग्री धारित करते हों |राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद व राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद के विशेषज्ञों की विशिष्ट समिति ने चार लर्निंग कार्नर निर्धारित किए हैं यथा -
१-रिडिंग कार्नर (Reading corner )
२-आर्ट कार्नर (Art corner )
३-ब्लाक कार्नर (Block corner )
४-प्रदर्शन कार्नर (Performance corner )
उक्त वर्णित अधिगम कोनों (Learning Corner ) में अलग - अलग सामग्री रखी जाएगी जिसकी सूची संलग्न है --
अवमुक्त धनराशि - Relies Find कैसे खर्च करें -
प्रदेश के को -लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर लर्निंग कार्नर हेतु प्रति विद्यालय 8110 ₹ धनराशि PFMS पोर्टल के माध्यम से स्कूल प्रबंध समिति (SMC) के खाते में लिमिट के रुप में उपलब्ध कराई गयी है | जिस क उपभोग फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड प्रोक्योरमेंट 2024 के तहत किया जाना चाहिए,
तथा संबंधित व्यय PFMS पोर्टल पर निर्धारित कम्पोनेंट्स कोड F.01.22.02 के सापेक्ष Recurring Pre PRIMARY Editing के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 के रुप में अंकित किया जाएगा |
नोट- विवरण व प्रपत्र आप की सुविधा तथा सामान्य जानकारी हेतु प्रस्तुत है अधिक जानकारी हेतु सम्बन्धित ब्लॉक संसाधन केंद्र से सम्पर्क करे व विभागीय पत्र का अवलोकन करें ॥
Comments
Post a Comment