शिक्षक और परिवर्तन की मिशाल शिक्षक को परिवर्तन के लिए जाना जाता है। समाज में महत्वपूर्ण परिवर्तन तथा सुधारों के प्रतीक हैं, शिक्षक | अब उन शिक्षकों को एक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करनी है , जिनकी सेवा 6 अथवा 8 वर्ष है , हां उन्हें पास करना भी चाहिए क्योंकि वे राष्ट्र निर्माण की नर्सरी तैयार कर रहे हैं। परन्तु क्या ऐसी परीक्षा जिसमें पिता और पुत्र एक साथ बैठ कर परीक्षा दें | उसके लिए अतिरिक्त समय , तैयारी और पुनः समायोजित तैयारी की जरुरत होगी | सरकारी शिक्षकों का दायित्व एक सरकारी शिक्षक को , बाल गणना , जनगणना , मकान गणना , बाढ़ नियंत्रण, बी एलओ, सफाई , एमडीएमए ,चुनाव और भी बहुत कुछ तब जा कर मूल दायित्व बच्चों को गढ़ कर नागरिक बनाना | मुर्गे की कहानी और शिक्षक जो समस्याएं आती हैं उनकी पटकथा और पृष्ठभूमि होती है। अनायास एक दिन में समस्याएं नहीं आ जाती. .. एक लोक कथा याद आ गई. . एक शानदार मुर्गा था कलंगीदार मस्तक , चमकीले पंख , चमकदार आंखे , मांसल पैर और वजनदार शरीर अर्...
2000 के नोटों को अब चलन से बाहर करने का फैसला सरकार ने लिया -
अगर आपके पास भी हैं 2000 के नोट तो घबराने की जरूरत नहीं. ..
जानें ये जरुरी बातें....
आप 20000 रुपए कीमत तक के 2000 के नोट अपनी नजदीकी बैंक से बदल सकते अथवा अपने खाता में जमा कर सकते हैं |
नोट बदलने की प्रक्रिया 23 मई 2023 से 30 नवम्बर 2023 तक वैध है |
विशेष-दो हजार के नोट चलन से बाहर हो रहे हे ,बंद नहीं हो रहे ||
फिर देश के साथ एक ़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़जाक
ReplyDelete