गड़े मुर्दे उखाड़े जा रहे हैं अब तो कागज , खंगाले जा रहे हैं, पोथियों में दफ्न पुरखे निकाले जा रहे हैं। जरूरत है सियासत की , लोगों को प्रशिक्षित कर , गड़े मुर्दे उखाड़े जा रहे हैं। तुम्हारी कौम क्या है , गोत्र क्या है , असलीयत क्या है , बे -वजह उचारे जा रहे हैं। सजग रहना ऐ मूल निवासियों, तुम्हारे बीच से , विभीषण निकाले जा रहे हैं। विविधता में एकता से , हलकान है सियासत , गुच्छे में बंधे विचार, बे खौफ पसारे जा रहे हैं। रंज , रंजिश , रंजय निरखकर , कलम से कर्ज उतारे जा रहे हैं। अब तो कागज , खंगाले जा रहे हैं, पोथियों में दफ्न पुरखे निकाले जा रहे हैं। विरंजय १८/११/२०२५
गृहमंत्रालय द्वारा नामित हुए सलाहकार
डॉ० झबलू को राजभाषा का सलाहकार नामित -
डॉ ० झबलू राम बहुमुखी प्रतिभा के धनी और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति हैं | उन्हें उनकी प्रतिभा के आधार पर ही गृहमंत्रालय द्वारा हिन्दी का सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया |



बधाई हो
ReplyDeleteCongratulations
ReplyDeleteCongratulations
ReplyDelete