शिक्षक और परिवर्तन की मिशाल शिक्षक को परिवर्तन के लिए जाना जाता है। समाज में महत्वपूर्ण परिवर्तन तथा सुधारों के प्रतीक हैं, शिक्षक | अब उन शिक्षकों को एक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करनी है , जिनकी सेवा 6 अथवा 8 वर्ष है , हां उन्हें पास करना भी चाहिए क्योंकि वे राष्ट्र निर्माण की नर्सरी तैयार कर रहे हैं। परन्तु क्या ऐसी परीक्षा जिसमें पिता और पुत्र एक साथ बैठ कर परीक्षा दें | उसके लिए अतिरिक्त समय , तैयारी और पुनः समायोजित तैयारी की जरुरत होगी | सरकारी शिक्षकों का दायित्व एक सरकारी शिक्षक को , बाल गणना , जनगणना , मकान गणना , बाढ़ नियंत्रण, बी एलओ, सफाई , एमडीएमए ,चुनाव और भी बहुत कुछ तब जा कर मूल दायित्व बच्चों को गढ़ कर नागरिक बनाना | मुर्गे की कहानी और शिक्षक जो समस्याएं आती हैं उनकी पटकथा और पृष्ठभूमि होती है। अनायास एक दिन में समस्याएं नहीं आ जाती. .. एक लोक कथा याद आ गई. . एक शानदार मुर्गा था कलंगीदार मस्तक , चमकीले पंख , चमकदार आंखे , मांसल पैर और वजनदार शरीर अर्...
किसान बड़ा या सरकार अड़ी
सरकार के तरफ से मिडिया में दुष्प्रचार किया जा रहा है कि किसान अड़े है ं , जबकि सही से विश्लेषण किया जाए तो सरकार अड़ियल रवैया अपना रही है, तीन अव्यवहारिक कानून लाते समय सरकार ने खूब ढोल पीटा की किसानों को तोहफा दिया जा रहा है! अब पूरे देश का किसान इस अनचाहे तोहफे को लेने से इनकार कर रहा है, तो सरकार जिद्द पर है कि हम संशोधन करेंगे वापस नहीं लेंगे ! यह जिद्द सरकार का अहंकार दर्शाती है , जो तोहफा किसान लेने से मुकर रहे हैं उसे सरकार बरबस देने को जिद्द पर है! सरकार अब दूसरा रास्ता अपना सकती है,
जैसे - किसान आंदोलनकारियों को आतंकवादी बताना,
उन किसानों का कपड़ा, खाना और वाहन निहारना सरकार की मानसिकता दर्शाता है, आज भी सरकार में बैठे लोग जो स्मार्ट सिटी और विकसित भारत के सपने देखते हैं उनसे ये उम्मीद नहीं की जा सकती की वे गाँव और किसान को बदहाल, फटेहाल, नंगा और भूखा देखना चाहता हो.. उसे उनका खाना, कपड़ा बर्दाश्त नहीं है!
सरकार इस योजना में है कि किसानों का आन्दोलन लम्बा खींचे और किसान आन्दोलन दम तोड़ दे !
अथवा मीडिया और अपने झूठे आईटी सेल तथा माउथ मीडिया से यह अफवाह फैलाने में सफल होना चाहते हैं कि किसान आन्दोलन नाजायज है !
किसान आन्दोलन में अपने चण्डाल -चौकड़ी भेजकर दंगे कराकर भी आन्दोलन को कमजोर करने का प्रयास कर सकते हैं ! जो की सत्ताधारी पार्टी की फितरत है, अभी किसानों के आन्दोलन को प्रशासन के बल से रोकने का प्रयास किया जा रहा....
देखिए यह आन्दोलन कहाँ तक जाता है...
सरकार छटपटाहट में है ,जो कोरोना के आड़ में किसानों को पूंजीपतियों के यहाँ बन्धक रखना चाहती है, और किसान अपना हित- अहित पहचान गयी है !
किसान की आय की जगह दुख दोगुना हो गया !
Comments
Post a Comment