डड़कटवा के विरासत जब सावन आवेला त रोपनी आ खेती जमक जाले , लोग भोरही फरसा (फावड़ा) लेके खेत के हजामत बनावे चल दे ला , ओहमें कुछ लोग स्वभाव से नीच आ हजामत में उच्च कोटि के होला ओहके डड़कटवा (खेत का मेड़ काट कर खेत बढाने की नाजायज चेष्टा रखने वाला व्यक्ति )के नाम से जानल जाला .. डड़कटवा हर गांव में लगभग हर घर में पावल जाले , डड़कटवा किस्म के लोग कई पुहुत (पुश्त) तक एह कला के बिसरे ना देलन , कारण इ होला की उनकर उत्थान -पतन ओही एक फीट जमीन में फंसल रहेला , डड़कटवा लोग एह कला के सहेज (संरक्षित ) करे में सगरो जिनिगी खपा देलें आ आवे वाली अपनी अगली पीढ़ी के भी जाने अनजाने में सीखा देबेलें , डड़कटवा के डाड़ (खेत का मेड़) काट के जेवन विजय के अनुभूति होखे ले , ठीक ओइसने जेइसन पढ़ाकू लइका के केवनो परीक्षा के परिणाम आवे पर पास होइला पर खुशी होखे ले | कुल मिला के जीवन भर डाड़ काट के ओह व्यक्ति की नीचता के संजीवनी मिलेले आ ओकर आत्मा तृप्त हो जाले बाकी ओके भ्रम रहेला की खेत बढ़ गईल , काहे की ,एकगो कहाउत कहल जाले की...
किसान बड़ा या सरकार अड़ी
सरकार के तरफ से मिडिया में दुष्प्रचार किया जा रहा है कि किसान अड़े है ं , जबकि सही से विश्लेषण किया जाए तो सरकार अड़ियल रवैया अपना रही है, तीन अव्यवहारिक कानून लाते समय सरकार ने खूब ढोल पीटा की किसानों को तोहफा दिया जा रहा है! अब पूरे देश का किसान इस अनचाहे तोहफे को लेने से इनकार कर रहा है, तो सरकार जिद्द पर है कि हम संशोधन करेंगे वापस नहीं लेंगे ! यह जिद्द सरकार का अहंकार दर्शाती है , जो तोहफा किसान लेने से मुकर रहे हैं उसे सरकार बरबस देने को जिद्द पर है! सरकार अब दूसरा रास्ता अपना सकती है,
जैसे - किसान आंदोलनकारियों को आतंकवादी बताना,
उन किसानों का कपड़ा, खाना और वाहन निहारना सरकार की मानसिकता दर्शाता है, आज भी सरकार में बैठे लोग जो स्मार्ट सिटी और विकसित भारत के सपने देखते हैं उनसे ये उम्मीद नहीं की जा सकती की वे गाँव और किसान को बदहाल, फटेहाल, नंगा और भूखा देखना चाहता हो.. उसे उनका खाना, कपड़ा बर्दाश्त नहीं है!
सरकार इस योजना में है कि किसानों का आन्दोलन लम्बा खींचे और किसान आन्दोलन दम तोड़ दे !
अथवा मीडिया और अपने झूठे आईटी सेल तथा माउथ मीडिया से यह अफवाह फैलाने में सफल होना चाहते हैं कि किसान आन्दोलन नाजायज है !
किसान आन्दोलन में अपने चण्डाल -चौकड़ी भेजकर दंगे कराकर भी आन्दोलन को कमजोर करने का प्रयास कर सकते हैं ! जो की सत्ताधारी पार्टी की फितरत है, अभी किसानों के आन्दोलन को प्रशासन के बल से रोकने का प्रयास किया जा रहा....
देखिए यह आन्दोलन कहाँ तक जाता है...
सरकार छटपटाहट में है ,जो कोरोना के आड़ में किसानों को पूंजीपतियों के यहाँ बन्धक रखना चाहती है, और किसान अपना हित- अहित पहचान गयी है !
किसान की आय की जगह दुख दोगुना हो गया !
Comments
Post a Comment