काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सामाजिक बहिष्करण एवं समावेशी नीति अध्ययन केंद्र के प्रोफेसर अमरनाथ पासवान को राष्ट्रीय समन्वयक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (अनुसूचित जाति विभाग) सह प्रभारी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदीप नरवाल की सहमति से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अनुसूचित जाति विभाग के अंतर्गत नवगठित डाॅ. भीमराव अंबेडकर एम्प्लाइज फेडरेशन का समन्वयक बनाया गया है। इस आशय का पत्र आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष आलोक प्रसाद ने जारी करते हुए फेडरेशन के पांच अधिकारियों के नाम की घोषणा की है। फेडरेशन का अध्यक्ष सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी देवी दयाल को बनाया गया है। डाॅ. अमरनाथ पासवान को भीमराव अंबेडकर इम्प्लाइज फेडरेशन का समन्वयक बनाए जाने पर उत्तर प्रदेश राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों, मित्रों एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी.प्रोफेसर डा० अमरनाथ पासवान को यह नयी जिम्मेदारी मिलने पर उनके पैतृक गाँव में भी खुशी का माहौल है..
इसे साहस कहूँ या उस समय हम लोग विज्ञान स्नातक (B.sc.) के प्रथम वर्ष में थे, बड़ा उत्साह था ! लगता था कि हम भी अब बड़े हो गए हैं ! हमारा महाविद्यालय जिला मुख्यालय पर था और जिला मुख्यालय हमारे घर से 45 किलोमीटर दूर! जिन्दगी में दूसरी बार ट्रेन से सफर करने का अवसर मिला था और स्वतंत्र रूप से पहली बार | पढने में मजा इस बात का था कि हम विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी थे, तुलना में कला वर्ग के विद्यार्थियों से श्रेष्ठ माने जाते थे, इस बात का हमें गर्व रहता था! शेष हमारे सभी मित्र कला वर्ग के थे ,हम उन सब में श्रेष्ठ माने जाते थे परन्तु हमारी दिनचर्या और हरकतें उन से जुदा न थीं! ट्रेन में सफर का सपना भी पूरा हो रहा था, इस बात का खुमार तो कई दिनों तक चढ़ा रहा! उसमें सबसे बुरी बात परन्तु उन दिनों गर्व की बात थी बिना टिकट सफर करना | रोज का काम था सुबह नौ बजे घर से निकलना तीन किलोमीटर दूर अवस्थित रेलवे स्टेशन से 09.25 की ट्रेन पौने दस बजे तक पकड़ना और लगभग 10.45 बजे तक जिला मुख्यालय रेलवे स्टेशन पहुँच जाना पुनः वहाँ से पैदल चार किलोमीटर महाविद्यालय पहुंचना! मतल...
डॉ साहब को यह जिम्मेदारी मिलने पर बहुत-बहुत बधाई...
ReplyDeleteद धरतीपुत्र की जय हो 🙏
ReplyDelete