डड़कटवा के विरासत जब सावन आवेला त रोपनी आ खेती जमक जाले , लोग भोरही फरसा (फावड़ा) लेके खेत के हजामत बनावे चल दे ला , ओहमें कुछ लोग स्वभाव से नीच आ हजामत में उच्च कोटि के होला ओहके डड़कटवा (खेत का मेड़ काट कर खेत बढाने की नाजायज चेष्टा रखने वाला व्यक्ति )के नाम से जानल जाला .. डड़कटवा हर गांव में लगभग हर घर में पावल जाले , डड़कटवा किस्म के लोग कई पुहुत (पुश्त) तक एह कला के बिसरे ना देलन , कारण इ होला की उनकर उत्थान -पतन ओही एक फीट जमीन में फंसल रहेला , डड़कटवा लोग एह कला के सहेज (संरक्षित ) करे में सगरो जिनिगी खपा देलें आ आवे वाली अपनी अगली पीढ़ी के भी जाने अनजाने में सीखा देबेलें , डड़कटवा के डाड़ (खेत का मेड़) काट के जेवन विजय के अनुभूति होखे ले , ठीक ओइसने जेइसन पढ़ाकू लइका के केवनो परीक्षा के परिणाम आवे पर पास होइला पर खुशी होखे ले | कुल मिला के जीवन भर डाड़ काट के ओह व्यक्ति की नीचता के संजीवनी मिलेले आ ओकर आत्मा तृप्त हो जाले बाकी ओके भ्रम रहेला की खेत बढ़ गईल , काहे की ,एकगो कहाउत कहल जाले की...
U P पंचायत सहायकों की भर्ती या बेरोजगारों का मजाक
पद का नाम - पंचायत सहायक (Panchayat Sahayak)/ अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator)
पदों की कुल संख्या - 58,189
नौकरी का प्रकार - यह नौकरी एक साल के संविदा पर दी जाएगी। काम के दौरान उम्मीदवारों की परफॉर्मेंस के आधार पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
खास बात यह है कि आप जिस गांव में रहते हैं, उसी के ग्राम पंचायत में नौकरी पा सकते हैं। आपकी अपने ही ग्राम पंचायत सहायक के पद के लिए आवेदन करना है।
कैसे होगा चयन - उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक चयन प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा या साक्षात्कार नहीं है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सिर्फ हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में मिले अंकों के आधार पर चुना जाएगा।
क्या चाहिए योग्यता- ग्राम पंचायत सहायक के लिए योग्यता कक्षा 10वीं और 12वीं पास मांगी गई है। इसके अलावा आपकी उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को 5 साल तक की छूट मिलेगी। उसी गांव के निवासी हों।
कब और कैसे करें आवेदन
पंजायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि 01 अगस्त तक उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग द्वारा भर्ती की आधिकारिक सूचना जारी कर दी जाएगी। आवेदन करने की शुरुआत 02 अगस्त 2021 से होगी। इच्छुक उम्मीदवारों के पास 17 अगस्त 2021 तक अप्लाई करने का मौका रहेगा।
आपको एक सादे कागज पर आवेदन लिखकर सभी जरूरी दस्तावेजों (जैसे- हाई स्कूल और इंटर सर्टिफिकेट, उम्र और जाति प्रमाण पत्र) के साथ अपने ग्राम पंचायत या संबंधित विकास खंड या जिला पंचायती राज अधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा।
कुछ महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन जमा करने की तारीख - 02 अगस्त से 17 अगस्त 2021
मेरिट लिस्ट बनने की तारीख - 24 से 31 अगस्त 2021
नियुक्तियों का परीक्षण - 01 से 07 सितंबर 2021
ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र जारी होने की तारीख - 08 से 10 दिसंबर 2021
कोरोना मृतकों के आश्रितों को लाभ
उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि यूपी पंचायत सहायक भर्ती 2021 में उन उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी जिनके करीबी रिश्तेदार की कोरोना से मृत्यू हो गई हो। इनमें मृतक के पति, पत्नी, बेटा, अविवाहित बेटी या बहन, विधवा बेटी को चयन में वरीयता मिलेगी |
अब आइये मुख्य मुद्दे पर.... मनरेगा में एक दिन की मजदूरी उत्तर प्रदेश में 204 रुपये है,यानी महीने के 30 दिनों के 6120 रुपये।
अब डाटा एंट्री आपरेटर को आप देंगे 6000 रुपये महीने,जिसे आज के अखबार वाले संपादक महोदय ने बड़ी आसानी से छुपा दिया है।यानी कि मनरेगा की दैनिक मजदूरी से भी कम आप देंगे।
लेकिन गिनती इसकी रोजगार और नौकरियों में ही कि जाएगी।
बेरोजगारी के इस आलम में युवा भी क्या करे, भागे भूत की लंगोटी ही सही ,कुछ तो मिलेगा।
विधानसभा चुनाव के ठीक पहले सरकार ने होर्डिंग और बैनर लगाने तथा ढिंढोरा पीटने के काम आएगी ये वैकेंसी मंचों से खूब गिनती की जाएगी और युवाओं को उलझा कर छोड़ दिया जाएगा..
आप भी खुश
सरकार भी खुश
हम भी खुश
Comments
Post a Comment