शिक्षक और परिवर्तन की मिशाल शिक्षक को परिवर्तन के लिए जाना जाता है। समाज में महत्वपूर्ण परिवर्तन तथा सुधारों के प्रतीक हैं, शिक्षक | अब उन शिक्षकों को एक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करनी है , जिनकी सेवा 6 अथवा 8 वर्ष है , हां उन्हें पास करना भी चाहिए क्योंकि वे राष्ट्र निर्माण की नर्सरी तैयार कर रहे हैं। परन्तु क्या ऐसी परीक्षा जिसमें पिता और पुत्र एक साथ बैठ कर परीक्षा दें | उसके लिए अतिरिक्त समय , तैयारी और पुनः समायोजित तैयारी की जरुरत होगी | सरकारी शिक्षकों का दायित्व एक सरकारी शिक्षक को , बाल गणना , जनगणना , मकान गणना , बाढ़ नियंत्रण, बी एलओ, सफाई , एमडीएमए ,चुनाव और भी बहुत कुछ तब जा कर मूल दायित्व बच्चों को गढ़ कर नागरिक बनाना | मुर्गे की कहानी और शिक्षक जो समस्याएं आती हैं उनकी पटकथा और पृष्ठभूमि होती है। अनायास एक दिन में समस्याएं नहीं आ जाती. .. एक लोक कथा याद आ गई. . एक शानदार मुर्गा था कलंगीदार मस्तक , चमकीले पंख , चमकदार आंखे , मांसल पैर और वजनदार शरीर अर्...
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, सपा संरक्षक, धरतीपुत्र, नेता जी के नाम से प्रसिद्ध मुलायम सिंह यादव के राजनैतिक और व्यक्तिगत जीवन पर आधारित, एक बायोपिक (फिल्म ) का निर्माण किया जा रहा है!
भारतीय राजनीति में लम्बे समय तक कड़े फैसले लेने के लिए जाने जाने वाले मुलायम सिंह यादव, जिन्हें नेता जी, और "धरती पुत्र " के नाम से जाना जाता है, उनके जीवन पर आधारित बन रही फिल्म का ट्रेलर हुआ जारी, जिसमें नए अभिनेता अमित सेठी ने नेता जी का किरदार निभाया है,
इस फिल्म के दो मिनट पचपन सेकेण्ड के ट्रेलर में नेता जी के एक सामान्य पृष्ठभूमि के शिक्षक, पसंदीदा खेल कुश्ती के मंजे खिलाड़ी, तथा राजनीति के धुरंधर के रूप में दिखाया गया है,
फिल्म के साथ डेब्यू कर रहे अमित सेठी मुलायम सिंह यादव का रोल कर रहे हैं. फिल्म में मिमोह चक्रवर्ती, गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी, जरीना वहाब और सुप्रिया कार्णिक नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन सुवेंदु राज घोष ने किया है. सुप्रिया कार्णिक फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी
1967 में पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद अपने राजनीतिक सफर में मुलायम सिंह यादव न सिर्फ यूपी की राजनीति बल्कि देश की सिसायत में भी बड़ा नाम बनकर उभरे. मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री बने थे. वहीं, केंद्र में भी वे रक्षा मंत्री जैसा अहम पद संभाल चुके हैं.
बता दें बायोपिक बॉलिवुड का पसंदीदा विषय बनता जा रहा है. फिछले कुछ सालों में कई नेताओं, खिलाड़ियों और एतिहासिक चरित्रों पर फिल्में बन चुकी हैं. पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें उनका किरदार विवेक ओबरॉय ने बनाया था. शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे पर भी एक फिल्म बन चुकी है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्धीकी ने बाल ठाकरे का किरदार निभाया था. यह फिल्म भी 2019 में ही रिलीज हुई थी.वहीं, दक्षिण भारत में नेताओं की जिंदगी पर फिल्में बन रही हैं. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी. फिल्म में तेलगू सिनेमा के मशहूर एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण ने एनटीआर की भूमिका निभाई थी.
Comments
Post a Comment