बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर और वर्तमान भारतीय समाज बाबा साहब समाज में सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों के सबसे बड़े पुरोधा माने जाते हैं। उनका जीवन संघर्ष व दलितों के अधिकारों के लिए समर्पण और भारतीय संविधान में उनके योगदान ने उन्हें सामाजिक क्रांति का सिम्बल बना दिया है। वर्तमान भारतीय राजनीति में उनका नाम अक्सर उद्धृत किया जाता है, परन्तु क्या आज की राजनीति उनके विचारों के अनुरूप चल रही है? क्या जातिवाद अब भी भारतीय समाज की जड़ में है? आइए इस पर एक स्वस्थ विमर्श करें. .. 1. बाबा साहब अम्बेडकर के विचार और उनका महत्त्व जाति व्यवस्था पर उनका दृष्टिकोण 'एनिहिलेशन ऑफ कास्ट' का विश्लेषण भारतीय संविधान में सामाजिक समानता का समावेश आरक्षण नीति की अवधारणा 2. वर्तमान भारतीय राजनीति में अम्बेडकर के विचारों की प्रासंगिकता राजनीतिक दलों द्वारा अम्बेडकर का प्रतीकात्मक प्रयोग सामाजिक न्याय बनाम चुनावी राजनीति आरक्षण की राजनीति और उसका दुरुपयोग दलित नेतृत्व का उदय और उसकी सीमाएँ 3. जातिवाद: आज भी जीवित और प्रबल आधुनिक भारत में जातिवाद के नए रूप शिक्षा, नौकरियों और न्याय व्यवस्था ...
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, सपा संरक्षक, धरतीपुत्र, नेता जी के नाम से प्रसिद्ध मुलायम सिंह यादव के राजनैतिक और व्यक्तिगत जीवन पर आधारित, एक बायोपिक (फिल्म ) का निर्माण किया जा रहा है!
भारतीय राजनीति में लम्बे समय तक कड़े फैसले लेने के लिए जाने जाने वाले मुलायम सिंह यादव, जिन्हें नेता जी, और "धरती पुत्र " के नाम से जाना जाता है, उनके जीवन पर आधारित बन रही फिल्म का ट्रेलर हुआ जारी, जिसमें नए अभिनेता अमित सेठी ने नेता जी का किरदार निभाया है,
इस फिल्म के दो मिनट पचपन सेकेण्ड के ट्रेलर में नेता जी के एक सामान्य पृष्ठभूमि के शिक्षक, पसंदीदा खेल कुश्ती के मंजे खिलाड़ी, तथा राजनीति के धुरंधर के रूप में दिखाया गया है,
फिल्म के साथ डेब्यू कर रहे अमित सेठी मुलायम सिंह यादव का रोल कर रहे हैं. फिल्म में मिमोह चक्रवर्ती, गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी, जरीना वहाब और सुप्रिया कार्णिक नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन सुवेंदु राज घोष ने किया है. सुप्रिया कार्णिक फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी
1967 में पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद अपने राजनीतिक सफर में मुलायम सिंह यादव न सिर्फ यूपी की राजनीति बल्कि देश की सिसायत में भी बड़ा नाम बनकर उभरे. मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री बने थे. वहीं, केंद्र में भी वे रक्षा मंत्री जैसा अहम पद संभाल चुके हैं.
बता दें बायोपिक बॉलिवुड का पसंदीदा विषय बनता जा रहा है. फिछले कुछ सालों में कई नेताओं, खिलाड़ियों और एतिहासिक चरित्रों पर फिल्में बन चुकी हैं. पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें उनका किरदार विवेक ओबरॉय ने बनाया था. शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे पर भी एक फिल्म बन चुकी है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्धीकी ने बाल ठाकरे का किरदार निभाया था. यह फिल्म भी 2019 में ही रिलीज हुई थी.वहीं, दक्षिण भारत में नेताओं की जिंदगी पर फिल्में बन रही हैं. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी. फिल्म में तेलगू सिनेमा के मशहूर एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण ने एनटीआर की भूमिका निभाई थी.
Comments
Post a Comment